बिहार शरीफ सिविल कोर्ट में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग के मामलों की भरमार रही। सिविल कोर्ट के विधिक सेवा सदन में आयोजित साल की चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1771 मामलों का निपटारा हुआ। इनमें बिजली विभाग के 320 से अधिक मामलों में 23 लाख 36 हजार रुपए का सेटलमेंट हुआ, जो इस बार की लोक अदालत की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। वित्तीय मामलों में भी लोक अदालत को बड़ी सफलता मिली। विभिन्न बैंकों के 654 मामलों का निपटारा हुआ, जिनमें दो करोड़ 83 लाख रुपए का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा ट्रैफिक चालान के 837 मामलों में एक लाख 57 हजार रुपए की वसूली की गई। आधुनिक तकनीक का सहारा इस बार की लोक अदालत में आधुनिक तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 मामलों में समझौता कराया गया। जिला न्यायाधीश आकांक्षा आनंद की अध्यक्षता वाली बेंच नंबर 10 में एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एक पक्षकार शहर से बाहर था। वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे सहमति लेकर मामले का निपटारा किया गया। कुछ मामलों में जहां पक्षकारों ने जमानत नहीं ली थी और वारंट निर्गत था, वहां भी दोनों पक्षों की उपस्थिति में निजी मुचलका भरवाकर मामलों का निपटारा किया गया। यह लोक अदालत की लचीली और जनहितैषी कार्यप्रणाली का प्रमाण है। अमन-शांति और भाईचारे को बढ़ावा मिलता लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह और सचिव दिनेश कुमार के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर मल्होत्रा ने कहा कि यह अदालत आपसी मतभेदों को भूलकर मुकदमों का शीघ्र निपटारा करती है। इससे समाज में अमन-शांति और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। साथ ही लोगों के समय और पैसे की बचत होती है। दस बेंचों पर चली सुनवाई लोक अदालत में कुल 10 बेंच गठित की गई थीं, जहां दिनभर दोनों पक्षों की भीड़ लगी रही। किसानों से लेकर कारोबारियों और बिजली उपभोक्ताओं तक, सभी वर्गों के लोगों ने इस बार की लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न बेंचों में जज संजीव कुमार सिंह, अनूप सिंह, योगेंद्र कुमार शुक्ला, रोहन रंजन, शत्रुंजय कुशवाहा, राजा शाह, अनुराग गौरव, रोहित कुमार वर्मा, सुलोचना कुमारी, आकांक्षा आनंद, विनय कुमार, प्रमोद कुमार, अर्पणा भारती, रवि प्रकाश, राजकुमार प्रसाद, शंभू कुमार, संजय कुमार, सुबोध कुमार और मुस्तरी जवीं ने सहयोग किया। इस अवसर पर जज धीरज कुमार भास्कर, प्रकाश कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, अभय सिंह, मुकुंद माधव, कौशल कुमार, मंजीत कुमार सहित अन्य कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zpTj5iU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply