प्रयागराज के आर्य कन्या पीजी कॉलेज में बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए छात्राओं से निर्धारित से ज्यादा फीस वसूला जा रहा है। छात्राओं ने इसका विरोध किया लेकिन काेई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: छात्राओं ने इसकी जानकारी ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं को दी। इस पर आज गुरुवार को परिषद के प्रयाग महानगर के कार्यकर्ता आर्य कन्या पीजी कॉलेज पहुंचे थे। यहां लॉ की छात्राओं से ज्यादा वसूली की शिकायत कॉलेज के जिम्मेदार लोगों से की। कॉलेज प्रशासन के शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि फीस संरचना पर पुनर्विचार कर इसे विद्यार्थियों के हित में कम किया जाए। आखिर 8 हजार रुपये क्यों लिए जा रहे ज्यादा परिषद के प्रयाग महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्रशासन से मिलकर वार्ता किया। प्रतीक मिश्रा ने कहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में BALLB (Hons.) सेल्फ फाइनेंस कोर्स की फीस प्रथम वर्ष में 50,000 रुपये है जबकि द्वितीय वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक 45000 रुपये निर्धारित है। अब यहां आर्य कन्या कॉलेज में 53,000 रुपये फीस क्यों लिए जा रहे हैं। महानगर मंत्री ने कहा कि “एक ही विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में कोर्स समान होने के बावजूद अलग-अलग फीस वसूलना न्यायसंगत नहीं है। छात्राओं के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन को तुरंत फीस घटाकर ₹45,000 करना चाहिए।” शीघ्र कम करें फीस वरना आंदोलन की तैयाारी एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थान लाभ कमाने का माध्यम नहीं बल्कि शिक्षा सेवा का केंद्र होने चाहिए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो विद्यार्थी परिषद छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर अमन, विदित, राहुल, अभिषेक एवं अंबुज सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
https://ift.tt/NuSQJTU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply