शेखपुरा सदर अस्पताल में करीब 10 वर्षों से कार्यरत लेबर रूम इंचार्ज ज्योति कुमारी को विदाई दी गई। उन्हें एनएमसीएच पटना में 18 महीने के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। यह विदाई सह सम्मान समारोह सदर अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ज्योति कुमारी को किसी मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित किया जाएगा। उनके सम्मान में यह विदाई समारोह आयोजित किया गया था। महत्वपूर्ण योजनाओं में निभाई सक्रिय भूमिका सदर अस्पताल शेखपुरा के अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि ज्योति कुमारी ने अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्य, इन्वास और कायाकल्प जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने समर्पण और कुशलता के साथ लेबर रूम की पूरी जिम्मेदारी संभाली, जिससे अस्पताल को काफी लाभ मिला। उनके कार्यों की सराहना की गई। प्रबंधक धीरज कुमार ने यह भी कहा कि उनके स्थानांतरण से सदर अस्पताल में उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर दी विदाई इस अवसर पर जिला क्वालिटी कंसलटेंट राय बहादुर, सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, धीमल फाउंडेशन के कुंदन कुमार, लैब टेक्नीशियन रणवीर कुमार, काउंसलर आनंद कुमार, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुनिधि कुमारी, परितोष कन्हैया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
https://ift.tt/Zh14B3o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply