लेपर्ड प्रिंट कभी नहीं होता पुराना…वार्डरोब का बनाएं हिस्सा, एक्ट्रेस के ये लुक देखें
एक्ट्रेस आमना शरीफ ने स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन वाली बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस वियर की है, जिसमें प्लेटेड डिजाइन के साथ फुल स्लीव दी गई हैं. एक्ट्रेस ने साथ में पर्ल और गोल्ड के ड्रॉप ईयररिंग वियर किए हैं. फ्लॉलेस मेकअप लुक के साथ सॉफ्ट वेव्स हेयर में उनका ये लुक प्रिटी है.
जैकलीन फर्नांडिस ने शाइनी यलो कलर की ड्रेस वियर की है. प्लंजिंग नेक और हाई स्लिट के साथ उनका ये लुक हाई फैशन वाइब देता है जो रेड कारपेट रेडी है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक हील्स, हूप ईयररिंग, मोनोक्रोम मेकअप और मिनिमलिस्टिक एसेसरीज के साथ कंप्लीट किया है. उनका ये लुक इवनिंग पार्टी के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है.
लेपर्ड प्रिंट के कलर कॉम्बिनेशन में एक्सपेरिमेंट करना हो तो कृति सेनन की तरह आप रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस वियर कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने ब्रॉड शोल्डर वाली फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस वियर की है, जिसमें वो का डिजाइन होने के साथ ही ट्रेल भी दी गई है. स्मोकी आइज मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ उनका ये लुक बॉस लेडी वाइब वाला है.
जैकलीन का ये लुक ग्लैमर से भरपूर है. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का लेपर्ड प्रिंट स्विमसूट वियर किया है. हाफ ओपन हेयर, न्यूट्रल मेकअप के साथ सनग्लासेस और मिनिमलिस्टिक एसेसरीज उनके लुक को स्टाइलिश बना रही है. इस तरह का लुक बीच वेकेशन के लिए ट्राई किया जा सकता है.
वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ ही एथनिक में भी लेपर्ड प्रिंट अटायर खूब पसंद किए जाते हैं. एक्ट्रेस करीन कपूर ने अपना ये स्टाइलिश लुक हाल ही में शेयर किया है. उन्होंने लेपर्ड प्रिंट साड़ी के साथ डीप नेकलाइन ब्लाउज और फुल स्लीव मैचिंग श्रग कैरी की है. हैवी नेकलेस और ईयररिंग उनके लुक को रॉयल बना रहे हैं.
अगर आप पार्टी परफेक्ट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा की तरह डेजलिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने क्रॉस नेकलाइन वाला बॉडी फिटेड ग्लिटर गाउन वियर किया है. वार्म स्किन टोन मेकअप और स्ट्रेट हेयर के साथ मलाइका ने अपने लुक को इनहैंस किया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6yIbWvT
Leave a Reply