DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लेखकों के संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई मेले की रौनक

गांधी मैदान में चल रहे सीआरडी पुस्तक मेला-2025 बुधवार को भी विविध आयामों से भरे कार्यक्रमों का केंद्र बना रहा। साहित्य, सिनेमा, संवाद, स्वास्थ्य और संस्कृति से जुड़े कई महत्वपूर्ण सत्रों ने आगंतुकों को बांधे रखा। मेला में इस बार देशभक्ति से जुड़े सामान लोगों का खास आकर्षण बने हुए हैं। स्टॉलों पर अशोक स्तंभ, गोल्डन प्लेट पर छपी भारत का संविधान और संविधान की प्रस्तावना व डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं खूब पसंद की जा रही हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा भी बड़ी संख्या में मेले में पहुंच रहे हैं। वे साहित्यिक किताबों के साथ संविधान से जुड़े इन प्रतीकात्मक वस्तुओं को खरीद रहे हैं। बिहार की मिट्टी मेरे काम का मूल प्रेरणा स्रोत : “पर्दे पर बिहार की संस्कृति: तीसरी कसम से लेकर छठ तक” विषय पर वक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बिहार को सही अर्थों में दिखाने के लिए समाज का सशक्त होना अनिवार्य है। धारावाहिक एवं फिल्म निर्देशक रंजन कुमार सिन्हा को प्रथम दर्शक के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार की मिट्टी उनके काम का मूल प्रेरणा स्रोत है। फिल्म क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी राजीव रंजन कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद संजय मिश्रा अभिनीत लघु फिल्में, अधीन, रसप्रिया और बटोही का प्रदर्शन किया गया। आज प्रमुख कार्यक्रम पुस्तक “गर्दा उड़ गईल” का लोकार्पण, दोपहर 02 बजे। पुस्तक मोह मोह के धागे का लोकार्पण, दोपहर 1 बजे। फेसबुकिए विषय पर परिचर्चा, दोपहर 3 बजे। हमारे हीरो, शाम 04 बजे। सुर मैंकार, शाम 6 बजे। ‘मेरे हिस्से की दीवार’ का विमोचन : लेखिका प्रीति कुमारी की पुस्तक “मेरे हिस्से की दीवार” और डॉ. बैजंती कुमारी की पुस्तक अनुभूति का लोकार्पण साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, डॉ. किशोर सिन्हा, डॉ. शशिभूषण सिन्हा और अन्य विद्वानों की उपस्थिति में हुआ। संचालन अल्पी ने किया। धर्म और जीवन पर गहरी बहस : कश्यप मंच पर डॉ. सफदर इमाम काजमी, पत्रकार पुरुषोत्तम, लेखक सर्वेश तिवारी और मिथिलेश ने धर्म, स्वधर्म, संप्रदाय, नैतिकता और मानवीय मूल्यों पर विचार प्रस्तुत किए। चर्चा में निष्कर्ष निकला कि व्यक्ति का स्वधर्म ही उसके जीवन का वास्तविक पथदर्शक है। स्वास्थ्य परिचर्चा: डॉ. विकास शंकर के संयोजन में हुई परिचर्चा में ईएनटी पर विशेषज्ञों की सलाह दी। डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. रंजना, डॉ. शशि मोहनका, डॉ. प्रीति, डॉ. प्रतीक आनंद, डॉ. सुमीत कुमार, डॉ. राजीव लाल और डॉ. प्रतिभा कुमारी ने आंख, दांत और ईएनटी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। डॉ. प्रतीक ने दांत, जबड़ा और मुंह के कैंसर के जोखिम शुरुआती लक्षण और समय पर जांच की बात की। ऑनलाइन स्क्रीनिंग, ड्राई आई, काला मोतियाबिंद, दांतों की झनझनाहट और जंक फूड के बढ़ते प्रभाव पर विशेषज्ञों ने आगाह किया। हमारे हीरो कार्यक्रम-महिला सशक्तीकरण पर जोर: मोनी त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित “हमारे हीरो” कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी सीटू कुमारी, रोटरी इंटरनेशनल की नम्रता और उद्यमी डॉ. साधना झा ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। डॉ. झा ने रोबोटिक्स एवं 3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप की जानकारी साझा की। book fair देशप्रेम और भक्ति से जुड़ी चीजों से भी सजा मेला परिसर


https://ift.tt/b0yvCwi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *