DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘लुटेरों को देखकर लगा हत्या कर दूं’:जमुई में ज्वेलर्स के परिवार को बंधक बनाकर 66 लाख की डकैती, 2 घंटे की दहशत की कहानी पढ़ें

‘3 लुटेरे रविवार रात 12 बजे घर में घुसे। हमलोगों से कहने लगे सब कोई अपना-अपना मुंह ढंक लो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद मम्मी से कहने लगे, कहां-कहां सोना रखा है जल्दी बता दो। अगर नहीं बताई तो फिर बेटियों को उठाकर ले जाएंगे।’ ‘लुटेरों को देखकर मुझे थोड़ा सा भी डर नहीं लगा। मुझे लगा कि मैं सभी को जान से मार दूं।’ ये कहना है करीना कुमारी(21) का, जिसके घरवालों को 2 घंटे तक 12 बदमाशों ने बंधक बना लिया और 60 लाख की लूटपाट को अंजाम दिया है। अपराधियों ने विरोध करने पर बेटी के अपहरण की भी कोशिश की। डर के मारे परिवार सहमा हुआ था। घटना महादेव सिमरिया बाजार स्थित शकुंतला ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान की है। हथियारबंद बदमाशों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर उठाया और अंदर घुस गए। व्यवसायी मुकेश ठठेरा के विरोध करने पर लुटेरों ने घर के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने दुकान से 50 हजार रुपए कैश, घर में रखे 6 लाख रुपए कैश और 60 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के गहने लूट लिए। कुल मिलाकर लगभग 66 लाख रुपए की संपत्ति लूटी गई। कितने बजे लुटेरे घर में घुसे, कब तक बंधक बनाकर रखा। फिर दुकान में कैसे लूटपाट की, पीड़ित परिवार वालों का क्या कहना है…2 घंटे तक परिवार वालों पर क्या बीती, ये जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड पर पहुंची। पढ़िए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.. घटनास्थल की देखें तस्वीरें… दुकान से सटा है घर ज्वेलर की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि, ‘रविवार की रात 11 बजे हम सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। हमारा घर महादेव सिमरिया बाजार पाठक चक रोड से सटा है। सबसे पहले सड़क से सटा शकुंतला ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। इसके बाद दुकान से ही सटा घर है। पहले कमरे में महिलाएं सोती हैं। इसके बाद वहां से निकलकर दूसरे कमरे में जेंट्स रहते हैं।’ ‘रात 12 बजे में मुझे कुछ आवाजें सुनाई दी। मैंने जैसे ही अपनी आंखें खोली अपने सामने पिस्टल लिए एक बदमाश को खड़ा देखा। उसने तुरंत कहा, कंबल से मुंह ढंक लो। घर में जो-जो सोना-चांदी का सामान और नगद रखा है सब मुझे दे दो। जैसे ही मैंने अपना कंबल हटाया, उसने मेरी साड़ी हटाते हुए गले से चेन-मंगलसूत्र छीन लिया। इसके बाद कान की बाली मैंने खुद खोल कर दे दी।’ ‘घटना के दौरान मेरी बेटियां भी जग गईं। कमरे में 3 बेटियां और बहू थी। उनलोगों ने जैसे ही कंबल हटाकर बाहर देखा, वो दंग रह गईं। बच्चे कुछ बोल पाते उससे पहले ही आरोपी ने कहा, ज्यादा तेज बनी तो गोली मार देंगे। ये आवाज सुनकर घर में एक-एक कर दो और लुटेरे घुस गए। तीनों ने मुझे, मेरे बेटियों-बहू को बंधक बना लिया।’ ‘रुपए दो नहीं तो बेटी को उठाकर अपने साथ ले जाएंगे’ रेणु देवी ने आगे कहा, लुटेरे बार-बार एक ही बात कह रहे थे, रुपए कहां है नहीं बताई तो तुम्हारी बेटी को उठा कर ले जाएंगे। जिस कारण हम लोग डर गए और जहां भी सोने चांदी और रुपए थे अपराधियों को बता दिया। मैंने जो गहने पहने थे वो भी उन्होंने उतरवा लिए। सभी ने अपने चेहरे ढंके हुए थे।’ ‘कुछ बदमाशों का आवाज सुनकर लग रहा था कि वो दिल्ली तरफ के रहने वाले हों। 3-4 बदमाश मैं, तेरे-को, मेरे-को कर के बात कर रहे थे। सबकी उम्र करीब 20 से 25 साल तक की होगी।’ रेणु देवी ने आगे बताया, ‘हमारे कमरे में तीनों बदमाश करीब आधे घंटे तक रहे। इसके बाद ये तीनों बदमाश जेंट्स के कमरे में चले गए। इसके बाद 2 और बदमाश हमारे कमरे में घुसे और हमारे ऊपर बंदूक तान दी। कहा, अगर पुलिस को फोन किया तो एक-एक सभी को गोली मार देंगे।’ ‘घटना के वक्त मैं गहरी नींद में सो रहा था’ ज्वेलर मुकेश कुमार साव ने बताया, ‘मैं गहरी नींद में सोया हुआ था। हमारे कमरे में लुटेरे करीब 1 बजे पहुंचे। अचानक तीनों बदमाश पिस्टल दिखाते हुए गाली देते हुए हमारे कमरे में घुसे। बदमाशों ने कहा, कोई भी व्यक्ति हिलेगा नहीं, वर्ना सभी को गोली मार देंगे।’ ‘कुछ सेकेंड के लिए तो मुझे समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है। फिर जब नींद टूटी तो पता चला हमारे घर में लुटेरे घुस आए हैं। लुटेरों की धमकी से हमलोग डर गए। हमारे मुंह से एक आवाज भी नहीं निकली।’ ज्वेलर मुकेश कुमार साव ने आगे बताया, ‘लुटेरे 6 लाख रुपए नकद, 30 किलो चांदी के गहने और 400 ग्राम सोने के गहने लूटकर ले गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए है।’ ‘हम जब भी सोएंगे हमारे सपने में सिर्फ यही नजारा आएगा’ महिलाओं का कहना था, ‘ये 2 घंटे हमारे लिए बहुत ही डरावने रहे हैं। जब कभी अब हम सोएंगे हमारे सपने में सिर्फ यही दृश्य घूमेगा।’ महिलाओं ने बताया, ‘नकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले अलमारी तोड़ी, सारे कपड़े बहार फेंक दिए। इसके बाद फिर रेणु देवी की कनपटी पर तमंचा सटाकर तिजोरी की चाबी मांगी। तिजोरी खोलकर उन्होंने सोना चांदी सब लूट लिया। जितने भी कमरे थे उसकी अलमारी और सारा सामान खंगाला।’ ‘इस दौरान जो मिल रहा था सब समेट रहे थे। घर में डकैती करने के बाद बदमाश दुकान से सारा सामान उठा लिए। बीच-बीच में परिवार के हरकत करने पर बदमाश गाली-गलौच कर रहे थे। करीब 2 बजकर 10 मिनट पर बदमाश आधे शटर से ही फरार हो गए। इसके करीब आधे घंटे बाद 2.40 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सुबह 3 बजे तक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।’ ‘घर के अंदर सिर्फ 5 बदमाश घुसे थे, 7 लोग बाहर पहरेदारी कर रहे थे’ महिलाओं ने बताया, इन दो घंटों में अपराधियों ने नगद सहित लगभग 60 लाख रुपए के जेवरात को लूट लिए। वो बार-बार कह रहे थे कि किसी प्रकार की चलाकी मत करना नहीं तो तुम्हारी बेटी को उठा ले जाएंगे। इस दौरान पूरा परिवार भारी सदमे में रहा। वो इस घटना को बताते हुए भी फफक रहे थे। आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी- SP वहीं, घटना की जानकारी के बाद SP विश्वजीत दयाल सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। FSL की टीम भी सारे साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए भेज दी है। SP ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए उन सभी परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया गया है। आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


https://ift.tt/AGHlvBo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *