DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लिंक रोड को मिलेगी क्रांति पथ के रूप में पहचान:900 मीटर लंबी दीवार पर पेंटिंग के जरिए लिखी जाएगी क्रांतिकारियों की गाथा, बनेंगे चित्र

रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने वाली लिंक रोड को क्रांति पथ के रूप में जाना जाएगा। यहां की 900 मीटर लंबी दीवार पर MEDA पेंटिंग कराएगा। पेंटिंग भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि क्रांतिकारियों की गाथाओं को बयां करने वाली रहेगी। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। पेंटिंग के लिए संस्था का भी चयन कर लिया गया है। आइए जानते हैं क्या है लिंक रोड
बागपत रोड से रेलवे रोड पर जाना हो या फिर रेलवे रोड से बागपत रोड पर, हर किसी को एक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होना तय है। लगभग 35 से 40 मिनट का रास्ता तय करना पड़ता है। धीरे धीरे लिंक रोड की आवाज उठी और जमीन की तलाश शुरु हो गई। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उसे पूरा भी कर लिया गया। सेना की अनुमति के बाद जैन नगर तिराहे से बागपत रोड तक रास्ता तलाशा गया, जिस पर वर्तमान में काम चल रहा है। लिंक रोड के नामकरण की तैयारी
MEDA और PWD मिलकर इस सड़क का निर्माण कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि आने वाले दिनों में इसे लिंक रोड नहीं बल्कि क्रांति पथ के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए लिंक रोड की दीवारों पर पेंटिंग के जरिए अमर शहीदों व क्रांतिकारियों की गाथाओं व देश के लिए उनके योगदान को लिखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डाक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी इसका समर्थन किया है और वह जल्द ही सैन्य अफसरों से मिलकर बात करेंगे। हरी झंडी मिलते ही क्रांति पथ को संवारने का काम शुरु होगा। चित्रकारों के संपर्क में मेरठ विकास प्राधिकरण
MEDA यानि मेरठ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए शहर के प्रतिष्ठित चित्रकारों की फेहरिस्त तैयार की है। एक चिकित्सक की संस्था से भी संपर्क किया गया है ताकि पेंटिंग को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस काम के लिए MEDA शहर के प्रतिष्ठित लोगों की मदद लेगा। करीब 250 खाने हैं, जिनमें यह पेंटिंग तैयार होगी। एक तरह से स्पॉन्सरशिप की मदद से इन पेटिंग को तैयार कराया जाएगा। हॉस्पिटल का स्ट्रक्चर हटा, डल रहे पाइप
बुधवार को आशीर्वाद हॉस्पिटल का रास्ते में आ रहा स्ट्रक्चर पूरी तरह हटा दिया गया। MEDA यहां पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालेगा। इसके लिए खुदाई का काम कराया गया। इसके अलावा दोनों तरफ बनने वाले गेटों की भी नींव तैयार की जाएगी। सर्वर डाउन, नहीं हो सकी जमीन की रजिस्ट्री
लिंक रोड के लिए MEDA ने आशीर्वाद हॉस्पिटल की 45.63 वर्ग मीटर जमीन क्रय की है। इससे 6.9 मीटर का फ्रंट तैयार होगा। बुधवार को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। आशीर्वाद हॉस्पिटल के स्वामी डा. प्रदीप बंसल व स्वाति बंसल भी MEDA के दफ्तर पहुंच गए लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो सकी। अब गुरुवार को रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराया जाएगा।


https://ift.tt/P7s530w

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *