भास्कर न्यूज|कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ई-रिक्शा मालिक के घर वाहन खड़ा करने के बाद पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान एक नंबर कॉलोनी नहर निवासी राजकिशोर पोद्दार के रूप में हुई है। दुर्घटना में बाइक चालक और उसके पीछे बैठा साथी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित लोगों ने सड़क के बीच दुर्घटनाग्रस्त बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद जैसे ही मृतक का शव परिजन घर लेकर पहुंचे, वैसे ही पूरे मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। राजकिशोर पोद्दार की मौत से उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे उनकी पति से फोन पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान राजकिशोर पोद्दार ने बताया था कि वह ई-रिक्शा मालिक के घर वाहन खड़ा कर चुके हैं और घर पैदल लौट रहे हैं। मृतक के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि राजकिशोर बेहद सरल स्वभाव के इंसान थे और मोहल्ले के हर व्यक्ति से उनका व्यवहार सौहार्दपूर्ण था। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकिशोर नहर के पास सरकारी जमीन पर फूस का घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे। वे बेहद सीमित संसाधनों में अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। मृतक के चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है। जबकि शेष बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। राजकिशोर पोद्दार दूसरे का ई-रिक्शा चलाकर किसी तरह अपने परिवार का पेट पालते थे। वही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है। ताकि पीड़ित परिवार को कुछ सहारा मिल सके। साथ ही लोगों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग उठाई है। पिंकी देवी ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके पति का एक्सीडेंट हो गया है और वह गंभीर रूप से घायल हैं। यह सुनते ही वह बच्चों को लेकर तुरंत घटनास्थल पहुंचीं। लेकिन वहां पहुंचते ही वह सन्न रह गईं। उनके पति सड़क पर मृत अवस्था में पड़े थे। पिंकी देवी का कहना है कि उनके पति सड़क के किनारे पैदल चल रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवकों ने नियंत्रण खो दिया और उनके पति को जोरदार टक्कर मार दी। पत्नी और मासूम बच्चों की हालत देख मोहल्ले के लोग भी आंखे नम हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों की हालत गंभीर बाइक से टक्कर मारने वाले दोनों बाइक सवार युवकों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक चन्ना डीह के निवासी हैं। ^देर रात लाल कोठी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -सुमन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष कटिहार।
https://ift.tt/Q7h0PpK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply