लाल किले की दीवारें काली क्यों हो रही हैं? जहरीली हवा है कारण, नई स्टडी से हुआ खुलासा
दिल्ली के लाल किले की दीवारें जहरीली हवा से काली हो रही हैं. नई स्टडी बताती है कि PM2.5, NO2 और SO2 जैसे प्रदूषक सैंडस्टोन पर काली परत बनाते हैं. यह सल्फेशन और भारी धातुओं से होता है. प्रदूषण कम करने, नियमित सफाई और ग्रीन बेल्ट से इस धरोहर को बचाया जा सकता है.
Source: आज तक
Leave a Reply