मुंगेर के लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा की ओर से सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर विवादों में घिर गया। शिविर में संस्था की महिला सदस्यों ने रक्तदान करने के बजाय केवल फोटो खिंचवाई , जबकि पांच पुरुषों ने रक्तदान कर खानापूर्ति की । यह शिविर रविवार को सदर अस्पताल मुंगेर के ब्लड बैंक में लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा की अध्यक्ष आशा चंद्र और सचिव पूनम मंडल के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाना था। बेड पर लेटकर फोटो खिंचवाई, बिना रक्तदान चली गईं शिविर में उपस्थित संस्था की महिला सदस्यों ने रक्तदान नहीं किया। बल्कि, सचिव पूनम मंडल सहित तीन महिलाओं ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी में बेड पर लेटकर फोटो खिंचवाए और बिना रक्तदान किए ही कमरे से बाहर चली गईं। इसके बाद, पांच पुरुषों ने रक्तदान कर किसी तरह शिविर का कोरम पूरा किया। संस्था की ओर से मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में 10 लोगों ने रक्तदान करने का दावा किया गया था, जिसका खंडन करते हुए अध्यक्ष आशा चंद्र ने पांच लोगों के रक्तदान की पुष्टि की। लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा में कुल 38 महिला सदस्य लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा में कुल 38 महिला सदस्य हैं। शिविर के दौरान एक दर्जन से अधिक महिला सदस्य मौजूद थीं, लेकिन जब रक्तदान की बारी आई तो वे विभिन्न बहाने बनाकर कमरे से निकल गईं। जिन पांच पुरुषों ने रक्तदान किया, उनमें अंशु कुमार, रोहन कुमार, निर्मल कुमार, अभिनव ऋतुराज और अरुण कुमार शर्मा शामिल हैं।
https://ift.tt/R04MZin
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply