जमुई के चन्द्रमण्डी थाना क्षेत्र के उर्दवारी (विराजपुर) गांव की रहने वाली आसमा खातून ने अपने 18 साल के लापता बेटे मोहम्मद महताब अंसारी का सुराग लगाने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी विश्वजीत दयाल की अनुपस्थिति में उन्होंने अपना आवेदन हेडक्वार्टर डीएसपी मोहम्मद अफताब आलम को सौंपा। रोजगार की तलाश में गया था चेन्नई, 6 महीने से लापता परिवार के मुताबिक महताब करीब छह महीने पहले गांव के ही राजेंद्र तुरी (पिता–गेंडा तुरी) के साथ रोजगार की तलाश में चेन्नई गया था।उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को महताब ने चेन्नई के ताम्ब्रम स्टेशन से जसीडीह आने के लिए ट्रेन पकड़ी थी। पुरुलिया स्टेशन तक हुई फोन पर बात आसमा खातून ने बताया कि यात्रा के दौरान महताब ने अपने मोबाइल नंबर 9693489940 से पिता मो. कलाम अंसारी के नंबर 7209954616 पर लगातार संपर्क बनाए रखा था। परिजनों के अनुसार पुरुलिया स्टेशन तक बातचीत हुई, लेकिन उसके बाद अचानक संपर्क टूट गया। महताब का मोबाइल बंद हो गया और तब से वह लापता है। साथ गए युवक ने जानकारी देने से किया इनकार कई दिनों तक अपनी ओर से खोजबीन करने के बावजूद जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो परिवार ने महताब के साथ गए राजेंद्र तुरी से जानकारी लेनी चाही।लेकिन परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र तुरी ने कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया, जिससे उनकी आशंका और गहरा गई है। परिवार का कहना है कि महताब के साथ किसी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मां बोली- छह महीनों से दुख और भय में जी रहे हैं पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में दिए आवेदन में मामले की त्वरित जांच, युवक की सघन खोजबीन, और संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।आसमा खातून ने कहा कि छह महीनों से बेटे का कोई पता नहीं चलने से परिवार टूट गया है और भय के माहौल में जी रहा है।उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर उनके बेटे महताब अंसारी का सुराग लगाने में मदद करेगा।
https://ift.tt/xD27n9k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply