हरदोई जनपद के मझिला थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता एक किशोरी का शव तालाब में मिला है। सहिजना गांव निवासी 15 वर्षीय संध्या राठौर बीते दो दिनों से घर से गायब थी, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित तालाब में एक शव उतराता देखा। सूचना मिलने पर मझिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान संध्या के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। किशोरी के शव की एक आंख पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने इसे हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। ग्रामीणों ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
https://ift.tt/ouayCqh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply