लाउडस्पीकर से लेकर फोन तक पर कंट्रोल… गाजा में ऐसे चलाया गया नेतन्याहू का UN में दिया भाषण

लाउडस्पीकर से लेकर फोन तक पर कंट्रोल… गाजा में ऐसे चलाया गया नेतन्याहू का UN में दिया भाषण

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भाषण दिया. अपने भाषण में उन्होंने गाजा में हमास के खिलाफ इजराइली अभियान को पूरा करने की बात की. फिलिस्तीन को एक राज्य के तौर पर मान्यता देने की बात को भी खारिज कर दिया.

उनका ये बयान बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव और युद्धविराम की मांगों के बावजूद आया. अपने भाषण को गाजा तक पहुंचाने के लिए भी इजराइल ने भरपूर कोशिश की है. लाउडस्पीकर से लेकर कई और माध्यम से भाषण को प्रसारित किया गया.

सेना ने लाउडस्पीकर और फोन से किया प्रसारण

नेतन्याहू के भाषण को गाजा तक पहुंचाने के लिए गाजा सीमा पर ट्रकों पर लाउडस्पीकर लगाए गए, जिनसे उनका भाषण प्रसारित किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सेना ने गाजा के निवासियों और हमास के ऑपरेटरों के मोबाइल फोन पर कंट्रोल कर लिया ताकि नेतन्याहू का भाषण उनके डिवाइस पर सीधा और लाइव सुनाया जा सके. हालांकि, गाजा से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वहां के लोग यह संदेश सुन पाए. इस कदम को लेकर इजरायल में भी आलोचना हुई है, जिसमें सैन्य अधिकारियों ने इसे रणनीतिक दृष्टि से निरर्थक बताया है.

नेतन्याहू के भाषण की खास बातें

नेतन्याहू ने भाषण में कहा कि पक्षिमी नेता दबाव में झुक गए हो सकते हैं लेकिन इजराइल नहीं झुकेगा. उन्होंने हमास से अपील की कि वे हथियार डालें और बंधसों को रिहा करें नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे. नेतन्याहू ने एक नक्शे का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने “द कर्स” नाम से एक क्षेत्र दिखाया, जिसमें इराक, ईरान, सीरिया और यमन को शामिल किया गया था. उन्होंने इसे आतंकवादियों के समर्थन वाले देशों के रूप में प्रस्तुत किया. इसके विपरीत, “द ब्लेसिंग” नाम के क्षेत्र में भारत, मिस्र, सऊदी अरब जैसे देशों को दिखाया गया, जिन्हें इजरायल के मित्र के रूप में पेश किया गया.

नेतन्याहू का हुआ UNGA में बॉयकॉट

नेतन्याहू के भाषण के दौरान, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हॉल से बाहर चले गए. उन्होंने इजराइल के गाजा में सैन्य अभियान की आलोचना की और युद्धविराम की मांग की. नेतन्याहू ने इन देशों की आलोचना करते हुए कहा कि वे आतंकवादियों के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि आप जो कर रहे हैं वह आतंकवादियों को इनाम देने जैसा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d0mUxQ4