मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरी गांव के समीप रविवार की शाम लव मैरिज से नाराज परिजनों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान बाड़ा वार्ड छह निवासी किशोर कुमार सिंह का बेटा शांतनु कुमार (24) के रूप में हुई है। घायल को तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा के JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक शांतनु कुमार ने बताया कि उसने करीब 6 महीने पहले सुपौल के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी महानंद मेहता की बेटी साक्षी प्रिया (23) से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम संबंध था और जून 2025 में उन्होंने कानूनी रूप से विवाह कर लिया। हालांकि यह शादी साक्षी के परिजनों को मंजूर नहीं थी और शादी के बाद से ही लड़की के मामा द्वारा विरोध किया जा रहा था। साक्षी प्रिया वर्तमान में BPSC से बहाल शिक्षिका शांतनु के अनुसार शादी के कुछ दिनों तक उसकी पत्नी खाड़ा में उसके साथ रही, लेकिन बाद में वह अपने मायके चली गई। साक्षी प्रिया वर्तमान में BPSC से बहाल शिक्षिका हैं, जबकि शांतनु किशनगंज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। शांतनु ने बताया कि 21 दिसंबर की सुबह लड़की के मायके पक्ष से उनके पिता को फोन कर कहा गया कि पूरे परिवार के साथ ग्वालपाड़ा आइए, वहीं बैठकर मामले पर बातचीत की जाएगी। रुकने का इशारा करने के बाद अचानक चलाई गोली शांतनु के पिता किशोर कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले एक कार से कुछ रिश्तेदारों को ग्वालपाड़ा भेज दिया, जबकि वह स्वयं अपने बेटे शांतनु के साथ बाइक से ग्वालपाड़ा की ओर रवाना हुए। इसी दौरान घर से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर झंझरी गांव के पास एक पुल के समीप दो युवक पहले से बाइक के साथ खड़े थे। उन्होंने रुकने का इशारा किया और जैसे ही शांतनु और उसके पिता रुके, आरोपियों ने अचानक गोली चला दी। गोली शांतनु के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। घायल के पिता ने इस हमले के लिए लड़की के मामा राजीव रंजन और नीतीश कुमार को आरोपी बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/bp1uae0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply