ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में वर्ष 2026 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कैलेंडर बिहार लोक भवन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर यूनिवर्सिटी प्रेस में तैयार की गई है। जल्द ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी स्नातकोत्तर विभागों, महाविद्यालयों और मुख्यालय स्थित विभागों को भी यह उपलब्ध करा दी जाएगी। ताकि समय से शैक्षणिक गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया जा सके। मौके पर मौजूद रहे यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि छुट्टी के समय पर जारी होने से वर्ष 2026 में शैक्षणिक सत्र को सुचारू और व्यवस्थित रूप से संचालित करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हांसदा, वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, वित्त समिति के सदस्य डॉ. अमर कुमार एवं अरविन्द सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव, उपकुलसचिव द्वितीय डॉ. मनीष कुमार, प्रेस प्रभारी डॉ. दिवेश कुमार शर्मा, कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ, गौतम सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/7b4HyFz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply