ललितपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने विशेष रूप से चोरी, लूट और छिनैती जैसी घटनाओं का 10 दिन के भीतर खुलासा करने का आदेश दिया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में समस्त क्षेत्राधिकारियों को घटनास्थल का दौरा करने और साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण, वांछित अपराधियों, वारंटियों, टॉप टेन अपराधियों और पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी तथा अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ और सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। जिले में सभी प्रकार के अपराधों में संलिप्त माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, गुमशुदा बालक-बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी के लिए भी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर, पूर्व के अभियोगों में की गई वैधानिक कार्रवाई की समीक्षा कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई प्रत्येक थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। एसपी ने लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित, एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट) और कुर्की/वारंट से संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इससे पहले, सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों की पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
https://ift.tt/Aehyqdf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply