ललितपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। सुम्मेरा तालाब के तीन घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंगलवार सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु अर्घ्य अर्पित करने के लिए घाटों पर पहुंचने लगे थे। इस दौरान 36 घंटे का निर्जला व्रत रखने वाले भक्तों ने छठी मैया से अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ सुम्मेरा तालाब पहुंचे। आबकारी निरीक्षक अवंतिका तिवारी भी अपने बच्चों और परिजनों के साथ घाट पर मौजूद रहीं और उन्होंने भी छठी मैया की पूजा की। धार्मिक आयोजन को देखते हुए सुम्मेरा तालाब पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की, वहीं नगर पालिका परिषद की टीम ने व्यवस्थाओं की निगरानी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक अवंतिका तिवारी के साथ सीपी सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, सुधीर प्रसाद, पवन कुमार सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. रवि पचौरी, इंद्रेश कुमार तिवारी, सौरभ यादव, सुधाकर उपाध्याय, विनय सिन्हा, प्रशांत शर्मा, सौरभ सोनी, अभिजीत सिन्हा, सोम प्रकाश निगम, राजेश्वर शर्मा, ममता निगम, शिल्पी सिन्हा, रिचा शर्मा, सत्यम शर्मा और सौरभ यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/xEXdLs9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply