खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चौथम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मृतक की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी स्व. माखो प्रसाद सिंह के 39 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है। नवनीत कुमार खगड़िया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रनगर रांको में हिंदी के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वे वर्ष 2023 में बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त हुए थे। स्कूल से लौटते समय हादसा जानकारी के अनुसार, नवनीत कुमार बुधवार शाम स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। लगमा गांव के पास एक ई-रिक्शा और दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इसी दौरान शिक्षक नवनीत कुमार भी वहां से गुजर रहे थे और वे ई-रिक्शा तथा एक बाइक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एक अन्य बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने जानकारी दी सूचना मिलने पर चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार, एसआई राकेश कुमार और संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है। मृतक के भाई पंचायत सचिव धीरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके दोनों पुत्र राज आनंद व दिव्यानंद का बुरा हाल था।
https://ift.tt/belMuEP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply