भास्कर न्यूज | लखीसराय शहर में शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई मुख्यतः लखीसराय रेलवे स्टेशन से पंजाबी मोहल्ला तक के क्षेत्र में संचालित की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम के द्वारा फुटपाथ पर लगाए गए दुकान के समानों को जब्त करते हुए चेतावनी दिया गया। अगर दोबारा फुटपाथ पर कब्जा करके दुकान लगाया तो आगे से कानूनी कार्रवाई होगी। अभियान के दौरान प्रशासन का फोकस सड़क और फुटपाथ पर किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाकर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला परिषद द्वारा दुकानदारों को विधिवत दुकानों का आवंटन किया गया है, परंतु कई दुकानदार अपनी निर्धारित सीमा से बाहर फुटपाथ पर भी सामान लगाकर बेचते हैं। इससे पैदल यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है। सड़क पर वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचती जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे हालात जाम के कारण दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती जिसे रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है। अभियान में एडीएम नीरज कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, लखीसराय नप ईओ डा. रमण कुमार सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मौजूद रहे।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply