लखीसराय के सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास (आईएएस) ने राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित पोस्टल बैलेट फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की प्रगति, व्यवस्थाओं और कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, प्रेक्षक दास ने पोस्टल बैलेट को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को मतदान का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र मतदाताओं को यह सुविधा समय पर और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाए। प्रेक्षक ने मतदान बूथों, गोपनीयता सुनिश्चित करने की व्यवस्थाओं, मतपेटी की सुरक्षा, मतगणना प्रक्रिया और रिकॉर्ड संधारण विधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। सामान्य प्रेक्षक ने जोर दिया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, वृद्ध मतदाताओं और महिला कर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
https://ift.tt/Is2ShT4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply