लखीसराय के नगर भवन में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव का रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री और जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत गीत के साथ शुरुआत समारोह की शुरुआत स्कूली छात्राओं के स्वागत गीत से हुई। इसके बाद डीएम मिथलेश मिश्र ने उपमुख्यमंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। मंच पर मौजूद अधिकारियों और अतिथियों का उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। युवा महोत्सव प्रतिभाओं को पहचान देने का मंच- उपमुख्यमंत्री अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को पहचान देने और उन्हें आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम है।उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष लखीसराय में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का सफल आयोजन हुआ था, जिसके बाद कई प्रतिभाओं ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाता है, ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे बड़े मंचों पर अपनी कला दिखा सकें। बुलडोजर कार्रवाई पर विपक्ष के आरोपों का जवाब अपने भाषण में उपमुख्यमंत्री ने बिहार में चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, सरकार किसी के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं कर रही। अतिक्रमण हटाना कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है और अतिक्रमण रोकने में लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मकसद सिर्फ अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करना है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिया सम्मान समापन समारोह में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/CTcQkH6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply