लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार शारदा नहर में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो गया था। कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा तो कार डूब चुकी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, फिर टॉर्च की रोशनी में ग्रामीण नाव से नहर में उतरे। उन्होंने कार में रस्सी बांधी और उसे बाहर निकाला। इसके बाद शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को CHC रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास मंगलवार रात 1 बजे हुआ। मृतकों की पहचान बहराइच के सुजौली थाना के घाघरा बैराज निवासी जितेंद्र (23), घनश्याम (25), सिसियन पुरवा निवासी लालजी (45) और सुरेश (50) के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कार चालक बबलू गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी
स्थानीय ग्रामीण अभिमन्यु, रोबिन और उमेश ने बताया कि हम लोग सो रहे थे, तभी कार के गिरने और लोगों के चीखने की आवाज आई। हम लोग दौड़कर पहुंचे। देखा तो कार नहर में डूब रही थी। अंदर बैठे लोग छटपटा रहे थे। थोड़ी देर में कार पूरी तरह डूब गई। हमने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पढुआ थाना के सब-इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रस्सी का इंतजाम किया गया। फिर नाव के सहारे हम लोग नहर में उतरे। कार में रस्सी बांधी और किसी तरह खींचते हुए कार को बाहर किनारे लाए। इसके बाद गेट लॉक थे। हम लोगों ने ईंट से कार का शीशा तोड़ा। फिर सभी को बाहर निकाला। सीपीआर देने पर एक को होश आ गया, लेकिन बाकी 5 लोगों को होश नहीं आया। पुलिस सभी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर लगातार अपडेट की जा रही है….
https://ift.tt/ZqYT10r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply