लखविंदर वडाली के सुरों पर झूमे लोग, सेंट्रल पार्क में दिखा संगीत और संस्कृति का संगम
हरियाणा के गुरुग्राम में सुरों की महफिल लगी और लखविंदर वडाली की सूफी आवाज ने समां बांध दिया. गुरुग्राम के सोहना रोड पर मौजूद सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट में रौनक-ए-रोशनी कार्यक्रम में वडाली की आवाज को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दिवाली समारोह में उनकी आवाज ने रोशनी और संगीत से जगमग कर दिया.
इस खास मौके पर संगीत, संस्कृति और संगीत की धुन पर झूमते लोगों के हुजूम का शानदार संगम देखने को मिला. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ा आकर्षण महशूर सिंगर लखविंदर वडाली का लाइव परफॉर्मेंस था. अपनी सुरीली और दमदार आवाज से उन्होंने हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
उनके सुरों पर झूमते लोगों ने गजब का माहौल बना दिया. इससे पूरा सेंट्रल पार्क जीवंत हो गया. वहां मौजूद लोगों की जुबां वडाली की आवाज के साथ चल रही थी. उनके गानों और म्यूजिक के साथ लोगों के कदम थिरक रहे थे.
इस कार्यक्रम में संगीत के साथ-साथ अन्य कई चीजों ने खास बनाया. इसमें खरीदारी के लिए रंग-बिरंगे स्टॉल भी सजाए गए थे. जिसमें कला और संस्कृति का गजब का मेल देखा जा सकता था. राजस्थानी संगीत के साथ राजस्थानी रंगों को समेटे हुए ये स्टॉल बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
रौनक-ए-रोशनी कार्यक्रम ने वहां पहुंचे संगीत प्रेमियों को कई अनमोल यादगार पल उनके जीवन से जोड़ दिए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4ZfLGou
Leave a Reply