लखनऊ: सहारा शहर से गायब हुए अमेरिकन मुर्गे… खाली करने वाले निगम को खबर तक नहीं, पार्किंग में फंसी 30 लग्जरी कारें
लखनऊ का सहारा शहर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए सहारा शहर को पूरी तरह खाली कराकर सील कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद अमेरिकन नस्ल के मुर्गों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने और पार्किंग में फंसी 30 लग्जरी कारों को निकालने की जद्दोजहद ने सुर्खियां बटोरी हैं.
सोमवार को हुई सीलिंग के दौरान नगर निगम ने सहारा शहर की डेयरी से 35 मवेशियों को कान्हा उपवन भेजा था. डेयरी के पास मौजूद मुर्गा फार्म में बड़ी संख्या में अमेरिकन नस्ल के मुर्गे थे, जिन्हें नगर निगम ने अपने कब्जे में नहीं लिया. सीलिंग के बाद इन मुर्गों की देखभाल के लिए कोई कर्मचारी नहीं बचा. अब खबर है कि ये मुर्गे रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं.
संपत्ति प्रभारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुर्गों को वहीं छोड़ दिया गया था, लेकिन उनके गायब होने के बाद नगर निगम के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
विदेशी नस्ल का कुत्ता पहुंचा एबीसी सेंटर
सीलिंग के दौरान एक बंगले से विदेशी नस्ल का कुत्ता भी बरामद हुआ. नगर निगम ने उसे जरहरा एबीसी सेंटर भेज दिया है. नगर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया, कुत्ते को उसके असली मालिक को सौंपने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जाएगा.
पार्किंग में फंसी लग्जरी कारें
सहारा शहर की सीलिंग के दौरान करीब 30 लग्जरी कारें पार्किंग में ही रह गईं, जो अब धूल फांक रही हैं. सहारा समूह प्रबंधन ने इन गाड़ियों को बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को सहारा समूह के प्रतिनिधि नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को एक प्रार्थना पत्र सौंपा. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस मामले में विधिक सलाह के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
क्या है सहारा शहर का मामला?
सहारा शहर की सीलिंग ने न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि प्रशासन और सहारा समूह के बीच तनातनी को भी बढ़ा दिया है. गायब मुर्गों और फंसी लग्जरी कारों ने इस पूरे प्रकरण को और रोचक बना दिया है. अब देखना यह होगा कि सहारा समूह अपनी गाड़ियां वापस निकाल पाता है या नहीं, और साथ ही गायब हुए अमेरिकन मुर्गों का रहस्य सुलझता है या नहीं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YMBvswW
Leave a Reply