लखनऊ के राजाजीपुरम के बलराम टावर में रहने वाले बैंक मैनेजर के फ्लैट में चोरों ने सेंध लगा दी। नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। दिवाली पर परिवार मेरठ गया था, लौटने पर फ्लैट का मेन गेट और अलमारी का ताला टूटा मिला। पीड़ित सुमित यादव मेरठ के रहने वाले हैं और बलराम टावर में किराए पर रहते हैं। वे बैंक में मैनेजर हैं, जबकि पत्नी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। दोनों दिवाली मनाने मेरठ घर गए थे। वापस लौटे तो घर का नजारा देख दंग रह गए। फ्लैट का ताला टूटा था, सामान बिखरा पड़ा था। नकदी और जेवर गायब थे। एक लॉकर को चोर तोड़ नहीं पाए। चोर ने उनके फ्लैट में चोरी करने के बाद दूसरे फ्लैट में भी चोरी करने की कोशिश करी पर उसमे लोग होने के चलते वो उन फ्लैट्स में घटना को अंजाम नहीं दे पाया। CCTV में घटना कैद CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक स्कूटी से आता है, गाड़ी पार्किंग में खड़ी करता है, गार्ड से बात करता है और फिर ऊपर जाकर फ्लैट का जाली वाला दरवाजा और मेन गेट का ताला तोड़ता है। इसके बाद वह आराम से अंदर घुसकर चोरी करता है। सुमित यादव ने मामले की तालकटोरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/792PfUW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply