लखनऊ में फिर गरजा LDA का बुलडोजर, इन इलाकों में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त; कहीं आपका प्लॉट तो नहीं गिर गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीते सोमवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान गोसाईंगंज क्षेत्र में सात अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गईं. इसके अलावा सआदतगंज, दुबग्गा, साउथ सिटी, नगराम रोड व सुलतानपुर रोड पर अवैध तरीके से किए जा रहे छह व्यावसायिक निर्माण सील किए गए.
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोसाईंगंज के ग्राम-दुलारमऊ में मेसर्स साहू डेवलपर्स के निदेशक नीरज साहू द्वारा लगभग 20 बीघा और महेन्द्र शुक्ला व अन्य द्वारा लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया.
10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर राजेन्द्र सिंह, बबलू, प्रेम चन्द्र, मोनू गुप्ता, सोनू मिश्रा व अन्य द्वारा पांच अलग-अलग स्थानों पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. उक्त पांचों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. इसके अलावा साउथ सिटी, सुलतानपुर रोड-खुर्दही बाजार व नगराम रोड पर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध रूप से किए जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माण सील किए गए.
तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि अविनाश पाण्डेय व अन्य द्वारा सआदतगंज में कैम्पवेल रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह मोहम्मद सुहेल द्वारा दुबग्गा में कानपुर रिंग रोड, बेगरिया ढ़ाल के पास लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था. इसके अलावा प्रमोद कुमार व अन्य द्वारा दुबग्गा में जेहटा रोड पर लगभग 200 वर्गमीटर के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E9vkZsX
Leave a Reply