लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर चोरी हो गई है। चोरों ने उनके घर से जेवरों के साथ ढाई लाख रुपए नकद भी पार कर दिए। चोर इतने शातिर थे कि चोरी के बाद उनके घर के CCTV कैमरों का DVR भी निकाल ले गए। घटना अलीगंज सेक्टर-जी की है। यहां पूर्व डीजीपी कर्नाटक महेंद्र कुमार श्रीवास्तव का घर है। घर में उनकी बहू डॉ. ऋषिका राज, पत्नी डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव के साथ रहती हैं। डॉ. ऋषिका अपने पति और बच्चों के साथ 16 अक्टूबर को ओमान के सलाला शहर गई थीं। नौकर दिवाली पर गया था घर घर की देखरेख पुराने नौकर आकाश रावत को सौंपी गई थी। दीपावली की पूजा के बाद 21 अक्टूबर को वह अपने गांव चला गया। रविवार सुबह जब आकाश गाड़ी लेने घर पहुंचा, तो देखा कि घर के कई ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा है। उसने तुरंत परिवार और रिश्तेदारों को खबर दी। ये सामान हुए चोरी सुबह करीब 9 बजे जब डॉ. ऋषिका लौटीं, तो पाया कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सोने-हीरे के लाखों के जेवर, ₹2.25 लाख नकद, CCTV का DVR और एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स चोरी हो चुके हैं। चोरी हुए जेवरातों में सोने के 8 कंगन, 11 चेन, 4 कड़े, 2 लाकेट, 5 बड़े सेट, हीरे के 3 सेट, 2 बाजूबंद, 24 झुमके और 40 ग्राम के सोने के सिक्के शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
https://ift.tt/eqAizkf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply