DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम:नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना; प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले- “छठ पूजा हमारी लोक आस्था का उत्सव”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को रविवार को राजधानी लखनऊ में बूथ स्तर पर बड़ी उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सुना गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बूथों पर क्षेत्रवासियों के साथ कार्यक्रम का श्रवण किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग सुना ‘मन की बात’ भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यकर्ताओं के साथ कैंट विधानसभा की बूथ संख्या 127 पर ‘मन की बात’ सुनी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आज देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ संवाद नहीं, बल्कि जनभावनाओं का प्रतिबिंब है। इसमें प्रधानमंत्री जनता के मन से जुड़ते हैं और राष्ट्र के समग्र विकास की दिशा तय करते हैं। वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न बूथों पर की सहभागिता प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता ने पूर्व मंडल-5 की बूथ संख्या 364 पर, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने मध्य विधानसभा के रफी अहमद किदवई वार्ड की बूथ संख्या 318 पर, एमएलसी मुकेश शर्मा ने पूर्व विधानसभा की बूथ संख्या 346 पर, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने उत्तर मंडल-1 की बूथ संख्या 75 पर और विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने पूर्व मंडल-3 के सरस्वती शिशु मंदिर में मंडल अध्यक्षों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम सुना। प्रधानमंत्री ने ‘वंदे मातरम’ और ‘रन फॉर यूनिटी’ का किया उल्लेख प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में वंदे मातरम के 150वें वर्ष का उल्लेख करते हुए इसे राष्ट्रगौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को जन-जन का अभियान बनाने की अपील की। साथ ही जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनता के बढ़ते उत्साह का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस बार त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी कैंट विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, हरशरण लाल गुप्ता, अशोक तिवारी, सचिन वैश्य, महेंद्र राजपूत, गिरीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि “छठ पूजा केवल पूर्वांचल का नहीं, बल्कि पूरे भारत का लोक आस्था से जुड़ा उत्सव है यह सूर्य उपासना के साथ अनुशासन, पवित्रता और आभार का प्रतीक है।”


https://ift.tt/N4vSMhC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *