लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, फरार साथी की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा. घायल बदमाश की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है, जो लूट और योगेश पाल हत्याकांड जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था. घायल बदमाश अजय सिंह को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लखनऊ पुलिस फरार हुए अपराधी की तलाश में सघन अभियान चला रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ksTJ0ZM