DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ-कानपुर में तीसरे दिन बारिश:यूपी के 31 जिलों में बरसात का अलर्ट, चक्रवात मोन्था का 3 दिन रहेगा असर

कानपुर में गुरुवार सुबह बारिश हो रही है। लखनऊ में आज तीसरे दिन भी रुक-रुक बारिश हो रही है। सर्द हवा ठंडी का एहसास करा रही है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान उठा है। इसके चलते यूपी का मौसम बदला है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान तेजी से गिरेगा। लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया- बंगाल की खाड़ी में बना दाब तेजी से सक्रिय होकर चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ में बदल गया है। यह तूफान बुधवार सुबह ओडिशा पहुंचा। बताया- मोन्था का यूपी में आज से असर दिखने लगेगा, जो कि 3 दिन यानी 1 नवंबर तक रहेगा। 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट है। 2 तस्वीरें देखिए- आज-कल मौसम कैसा रहेगा, जानिए 31 अक्टूबर को 5 जिलों में भारी बारिश इस बारिश के बाद अब ठंड ज्यादा पड़ेगी
एक्सपर्ट मानते हैं कि अच्छी बारिश से ठंड भी अच्छी पड़ती है। बारिश से जमीन का तापमान ठंडा हो जाता है, जिसकी वजह से ठंड भी ज्यादा पड़ती है। हालांकि, यह सिर्फ एक फैक्टर नहीं है, जिस पर ठंड निर्भर करती है।
इस बार ला-नीना के चलते वैसे ही ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन यानी NOAA ने कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच ला नीना के बनने की 71% संभावना है, जबकि दिसंबर से फरवरी के बीच यह संभावना 54% रहेगी। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ये भूमध्य सागर से उठने वाले बर्फीले तूफान यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस को और मजबूत बनाएगा। इससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बहुत ज्यादा बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी, कोहरा और धुंध बनी रहेगी। इस साल मानसून में कितनी बारिश हुई?
यूपी में इस साल मानसून सीजन में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक जमकर बरसात देखने को मिली। इसकी वजह से मानसून सीजन में बारिश का कोटा पूरा हो गया। मानसून सीजन में ( 1 जून से 30 सितंबर) तक औसत 701.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 1 से 10 अक्टूबर के बीच राज्य में 42.3 मिमी बारिश हुई। यानी पूरे सीजन में कुल 743.9 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 746.2 के लगभग बराबर है। मानसून के चार महीने में प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई, जबकि 30 जिलों में कोटे से सामान्य बारिश दर्ज की गई। आंधी-बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अभी भी कई जगहों पर धान की फसल या तो कटकर खेतों में पड़ी है या कटने वाली है। ऐसे में बारिश से फसल भीगने और खराब होने का खतरा है। मंगलवार को लखनऊ, कानपुर समेत 10 शहरों में बारिश हुई, जबकि जौनपुर और भदोही सहित 20 से अधिक जिलों में बादल छाए रहे।


https://ift.tt/9lDX3VU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *