मुंगेर में अवैध लकड़ी तस्करी रोकने गई वन विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। मानगढ़-सिंधिया पथ पर चिमनी भट्ठा के पास टमटम चालकों द्वारा किए गए पथराव में चार वनकर्मी घायल हो गए और विभागीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। रेंजर जंग बहादुर राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मानगढ़-सिंधिया पथ पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान अवैध लकड़ी से लदे आठ टमटम रोके गए। कार्रवाई होते देख दो टमटम चालक वाहन सहित फरार हो गए, जबकि छह चालक टमटम छोड़कर भाग निकले। वन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी वनकर्मी जब जब्त किए गए टमटम लेकर वापस लौट रहे थे, तभी फरार चालकों और उनके साथियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में वन सिपाही विवेक कुमार का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अभिषेक कुमार, राकेश कुमार और आदेश कुमार को भी आंशिक चोटें आईं। सभी घायल वनकर्मियों का प्राथमिक उपचार धरहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई रेंजर ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और जब्त किए गए टमटम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
https://ift.tt/ytSIfxR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply