भास्कर न्यूज|पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने शुक्रवार को कई निर्माणाधीन योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान दौरान पूर्णिया सिटी भोला पासवान कृषि महाविद्यालय के बगल पथ निर्माण विभाग द्वारा मां पूरण देवी मंदिर तक निर्मित सड़क का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने भट्ठा दुर्गाबाड़ी में पटना के बाद बनने वाले निर्माणाधीन दूसरा सबसे बड़ा खादी मॉल का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारी और संबंधित एजेंसियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सदर विधायक ने थाना चौक स्थित राज्य के दूसरे राजकीय पुस्तकालय के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों कोनिर्देश दिया कि पुस्तकालय का निर्माण शीघ्र पूरा हो, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में इसका वास्तविक लाभ विद्यार्थियों, युवाओं ओर पाठकों को मिल सके। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र में लगने वाले डॉप्लर रडार से लैस अत्याधुनिक मौसम विज्ञान केंद्र के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। विधायक ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से सटीक मौसम पूर्वानुमान संभव होगा, जिससे किसान और आम जनता दोनों को लाभ मिलेगा।कार्य की गति और गुणवत्ता दोनों बढ़ाने का निर्देश दिया गया। विकास कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई निरीक्षण के दौरान विधायक विजय खेमका ने कहा कि ये सभी योजनाएं चुनाव से पूर्व एनडीए सरकार में उनके प्रयास से स्वीकृत हुई थीं और अब इसका निर्माण शीघ्र पूरा होने की ओर है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उदासीनता छोड़ें, सक्रियता दिखाएँ। जो अधिकारी विकास कार्यों में लापरवाही करेंगे, उस पर सख्त कार्रवाई तय है। विधायक ने कहा इस बार की एनडीए सरकार विकसित बिहार और आत्मनिर्भर बिहार के लिए संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इस दौरान भाजपा नेता राजेश रंजन, विजय मांझी, चंदन पासवान, जय किशन साह,गोपाल सिन्हा,पवन भगत, राजेश चौरसिया, बिनोद सिन्हा, अवधेश सिंह, मुकेश चौधरी,सुनील सहनी, विजय सिंह, प्रमोद केशरी थे।
https://ift.tt/5cJ94VA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply