क्राइम रिपोर्टर | जहानाबाद रविवार को एस डी पी ओ कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्राइम बैठक में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से एक-एक कर लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली एवं कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। क्राइम बैठक में लंबित अपराधिक कांडों का उद्वेदन कैसे किया जाए इस पर भी विशेष जोर दिया। बैठक में आपराधिक घटनाएं की गहन समीक्षा की गई एवं विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखना को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है । शराब तस्करी एवं अवैध खनन में लिफ्त माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ हीअपराधी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही थाना अध्यक्षों को कहा कि अपराधिक घटना में शामिल होकर गलत धंधा करने वाले अपराधियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करें।
https://ift.tt/N0iS6Vz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply