रोहतास में रोपवे गिरने के मामले में सरकार ने जांच कराई। ये जांच पूरी हो चुकी है। पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने जांच रिपोर्ट को लेकर कहा कि रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही सामने आई है और इसमें संवेदक (निर्माण एजेंसी) के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को दोषी पाया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। निर्माण कंपनी को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर परियोजना से जुड़े प्रोजेक्ट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को निलंबित (सस्पेंड) किया जा रहा है। निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े काम में जवाबदेही तय की जाएगी। राबड़ी आवास खाली होने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस राज को राज ही रहने दो। उन्होंने आगे कहा कि इस विषय पर नीरज कुमार को एनडीए की ओर से अधिकृत किया गया है और वे समय-समय पर बंगले से जुड़े तथ्यों की जानकारी देते रहते हैं। हालांकि उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिन में क्या सामान निकलता है और रात में क्या सामान निकलता है, ये बंगाल-बिहार की जनता के लिए वह राज ही रह जाएगा। मांझी के राज्यसभा सीट वाले बयान पर सफाई केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के राज्यसभा सीट को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि संतोष सुमन ने इस विषय को स्पष्ट कर दिया है। अब यह पुरानी बात हो गई है।
https://ift.tt/xFgTjdR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply