रोहतास में घर में घुसकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान अखिलेश राय (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अखिलेश राय रविवार की रात घर में थे, तभी कुछ लोग घर के बाहर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अखिलेश को सिर, हाथ और कमर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। अखिलेश किसान थे। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश में दिया गया है। घटना बिक्रमगंज थाना इलाके के वरुणा गांव की की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण इस हत्या को अंजाम दिए जाने की आशंका है। घटनास्थल से मिले 5 खोखे पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं, जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित कर लि या गया है। मृतक अखिलेश राय के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी धमकी दे चुके थे, हालांकि , पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कि या जाएगा। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस परिजनों से बातचीत कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। जांच में एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और तकनीकी टीमों की भी मदद ली जा रही है।
https://ift.tt/FpuBnw1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply