हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से युवकों को कुचलने की कोशिश की गई। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक स्कॉर्पियो पर ईंट बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं स्कॉर्पियो सवार युवक उन युवकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता है, जिसमें टक्कर लगते ही एक युवक दूर जाकर गिरा, जबकि दूसरा नीचे आ गया। इसके बाद फिर युवकों ने पथराव किया और स्कॉर्पियो पर लाठी बरसाईं। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार फरार हो गए। आरोप है कि आपसी विवाद के बाद बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो लेकर आए युवकों ने हमला किया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम… बॉयज हॉस्टल के बाहर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को MDU के बॉयज हॉस्टल के बाहर विक्की नामक युवक का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ लाठी डंडे चले। इसके बाद दोबारा लॉ विभाग के आगे विक्की व उसके साथियों पर दूसरे गुट ने हमला कर दिया। VC को शिकायत दी गई
दोनों गुटों के बीच मारपीट कुछ देर रुकी तो उसके बाद लाइब्रेरी के बाहर फिर झगड़ा हो गया। आरोप है कि दूसरे गुट ने विक्की व उसके साथियों पर स्कॉर्पियों गाड़ी से टक्कर मारी। जिसमें एक युवक गाड़ी के नीचे आ गया और दूसरा दूर जाकर गिरा। इस दौरान विक्की व उसके साथियों की तरफ से स्कॉर्पियो पर पथराव किया गया। इस मामले में वाइस चांसलर को शिकायत दी गई है। विक्की पर एक साल पहले भी चली थी गोली
सूत्रों के मुताबिक, विक्की नामक युवक पर एक साल पहले भी दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दौरान गोली चलाई गई थी। अब हुए झगड़े को भी उसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। SHO बोले- झगड़े की शिकायत नहीं मिली
PGI थाना SHO रोशन लाल ने बताया कि पुलिस को अभी तक MDU में छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वीसी के पास शिकायत गई है। पुलिस मामले में एमडीयू जाकर जांच करेगी और शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
https://ift.tt/ZgLMywU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply