हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड से जुड़ा होने की वजह से रोहतक ASI संदीप लाठर सुसाइड केस हाईप्रोफाइल बना है। इस मामले में जांच टीम सभी साइंटिफिक सबूत जुटाने की कोशिश में है। यह सुसाइड ही थी या कुछ और? इसको कंफर्म करने के लिए फिंगर वेबिंग जांच कराई जा रही है। इसके लिए ASI के शव की स्किन से लिए गए सैंपल को मधुबन स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इससे यह पता चलेगा कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई है। यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अभी उस गोली का सिक्का (खोल) बरामद नहीं हुआ है, जो एएसआई के सिर के आरपार हो गई थी। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने खेत में बने कोठड़े से लेकर खड़ी फसल तक खंगाली थी। पीजीआई के 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया था पोस्टमॉर्टम अब पढ़िए स्किन का वेबिंग अहम क्यों… अभी खेत के नौकर और ममेरे भाई से ही पूछताछ हुई
इस मामले में डीएसपी दिलीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इनवेस्टिीगेशन टीम (SIT) बना रखी है। एसआईटी ने अभी तक खेत में काम करने वाले नौकर जिलेदार, संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय के ही बयान दर्ज किए हैं। इस केस में दिवगंत आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अफसर अमनीत पी कुमार, उनके साले पंजाब के विधायक अमित रतन (एफआईआर में अमन रतन), पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, आईजी दफ्तर के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील व एक अन्य को आरोपी बनाया है। IAS व पंजाब MLA को अभी नोटिस नहीं
एसआईटी ने अभी आईएएस व अन्य नामजद आरोपियों को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी नहीं किया है। 6 अक्टूबर को रोहतक के अर्बन इस्टेट थाने में शराब कारोबारी प्रवीण बंसल की शिकायत पर दर्ज करप्शन के केस में गनमैन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एसआईटी सरकार की ओर से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद आईएएस अफसर को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस देगी। 14 अक्टूबर को मामा के खेत में सुसाइड किया
ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने इस मामले में परिवार की शिकायत पर 4 को नामजद करते हुए 5 के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है। पुलिस की तरफ से डीएसपी के नेतृत्व में एक SIT गठित करके जांच करवाई जा रही है। एसआईटी लगातार मामले में जांच करते हुए संबंधित लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि परिवार के लोगों को संतुष्ट किया जा सके।
https://ift.tt/xOdM8R5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply