बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे बेगूसराय प्रीमियर लीग (BPL) का शानदार आयोजन लगातार जारी है। आज ग्रुप-बी का मुकाबला बरौनी सुपर किंग्स बनाम बलिया ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। जिसमें बरौनी सुपर किंग्स ने बलिया ब्लास्टर्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया ब्लास्टर्स की टीम निर्धारित 19 ओवर के मुकाबले में 7 विकेट खोकर 133 रन बना पाई। जिसमें बलिया ब्लास्टर्स की ओर से सर्वाधिक 27 रन का योगदान अमित ने दिया, शांतनु ने 22 रनों का योगदान दिया। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक भानु और अतुल ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी पारी के अंतिम गेंद पर जीत जवाब में खेलने उतरी बरौनी सुपरकिंग्स की टीम ने लक्ष्य को दूसरी पारी के अंतिम गेंद पर जीत लिया। बरौनी सुपरकिंग्स की ओर से शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मो. आलम ने 38 गेंद में 62 रनों की पारी खेली और टीम को रोमांचक जीत दिलवाया। मो. आलम ने शानदार बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया। शानदार खेल के लिए मो. आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह, कला संस्कृत पदाधिकारी श्याम सहनी, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, संयोजक निराला कुमार और दीपक कुमार ने दिया। इसके पहले डॉ. मृत्युंजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय हासिल कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है, जो हम सबों को एकजुट होने की भावना सिखाता है। हाल में बिहार के प्लेयर ने क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है। मीडिया प्रभारी विवेक बताया कि 4 जनवरी का मुकाबला बरौनी सुपरकिंग्स बनाम तेघड़ा टाइटंस के बीच होगा।
https://ift.tt/1Z3YORe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply