शेखपुरा में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने शहर के चांदनी चौक पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 250 लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। PPH कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मौके पर लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन और लंबाई की जांच की गई। आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में इन डॉक्टरों ने की जांच शिविर में रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब शेखपुरा के अध्यक्ष प्रिंस पीजे, सचिव संजय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. रामाश्रय प्रसाद सिंह, निरंजन पांडेय, डॉ. विनय कुमार, डॉ. राजीव कुमार, संजीव कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, शंभू मंडल, रोहित कुमार सहित कई रोटेरियन मौजूद रहे। सदर अस्पताल शेखपुरा और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी इस शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। रोटेरियन और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एमपी सिंह ने ठंड के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने ब्लड प्रेशर और शुगर के रोगियों को नियमित रूप से रक्तचाप और रक्त शर्करा की जांच करवाने का भी सुझाव दिया।
https://ift.tt/598LQsJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply