मऊ जिले के राजकीय आईटीआई परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में Samvardhana Motherson International Ltd. कंपनी ने भाग लिया, जिसमें 78 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली। कुल 150 लाभार्थियों ने इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया। कंपनी ने साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से इन 78 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार प्रभारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर हर महीने रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारों से इन मेलों में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करने की अपील की। अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आप भी संगम पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं। इस कार्यक्रम में शारदानन्द राय, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, मृत्युंजय पाण्डेय, हबीबुर्ररहमान, गोपाल दुबे, अभिषेक शर्मा, उपेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राजेश सिंह और सरिता विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/K3pCAve
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply