सिटी रिपोर्टर| गोरौल गोरौल-चकव्यास प्रावि के खेल मैदान में जीविका प्रायोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया । ग्रामीण युवाओं में जागरूकता हेतु बेरोजगारों से कंपनियों का सीधा संवाद कराने, प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेला का आयोजन किया गया था l इस मेले में 271 बेरोजगारों को औंनस्पॉट नियोजन पत्र दिया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्रतिष्ठित कोई 15 कंपनियों एवं प्रशिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। इनमें सिक्युरिटी गार्ड ,जी4एस, डिलिवरी सेवा का स्वीगी लिमिटेड, फ्लिपकार्ट ,होप केयर, नवभारत फर्टिलाइजर, विज़न इंडिया, ट्रीडेंट ग्रुप, रूडसेटी, निर्मला एजेंसी आदि ने भाग लिया इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 1581बेरोजगारों ने निबंधन कर भाग लिया। 150 अभ्यर्थियों का चयन इस मेला में किया गया एवं नियुक्ति पत्र दी गयी जबकि 121 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया जो प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार भी कर सकेंगे। कार्यक्रम में डीआरडीए के डायरेक्टर सहित जिला पार्षद रूबी कुमारी एवं वंदना कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका,मुन्ना कुमार प्रखंड प्रमुख, प्रणव कुमार, प्रधानाध्यापक शामिल हुए। इस आयोजन का संयोजन जीविका के गोरौल बीपीएम एवं कार्यपालक सहायक ऋषि कुमार ने किया। जीविका प्रायोजित रोजगार मेले में बेरोजगारों की भीड़।
https://ift.tt/orf86hE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply