रेल हादसों में 21,803 लोगों की मौत,NCRB ने जारी किए साल 2023 के आंकड़े
भारत में हर रोज करीब लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. देश में रेलवे सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित साधन माना जाता है. हालांकि देश में कई ऐसे रेल हादसे हुए हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. इन हादसों में न जाने कितने लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट सामने आई हैं. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में देशभर में 24,678 रेल दुर्घटनाओं में कुल 21,803 लोग मारे गए, जिनमें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा मौतें हुईं.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल रेल दुर्घटनाओं में से 56 मामले चालक की गलती की वजह से हुए, जबकि 43 घटनाएं यांत्रिक दोषों के कारण हुईं, जिनमें खराब डिज़ाइन, ट्रैक की खराबी या पुल और सुरंग का ढहना शामिल है.
कैसे हुईं मौतें
NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक क रेलवे दुर्घटनाओं के वर्गीकरण के विश्लेषण से पता चला है कि सबसे ज्यादा 74.9 फीसदी (24,678 में से 18,480) रेल दुर्घटनाएं लोगों के ट्रेन से गिरने या पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण हुईं, जबकि कुल 15,878 लोगों की मौत या तो ट्रेन से गिरने या पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण हुई, जो रेलवे दुर्घटनाओं में हुई कुल मौतों का 72.8 फीसदी है.
2023 में 24,678 रेल हादसे
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में 24,678 रेल दुर्घटनाएं हुईं, जो 2022 में दर्ज 23,139 मामलों की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है. इन दुर्घटनाओं में कुल 3,014 लोग घायल भी हुए, जिनमें से अकेले महाराष्ट्र में 2,115 लोग घायल हुए. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे अधिक 22.5 प्रतिशत (5,559 मामले) रेल दुर्घटनाएं दर्ज की गईं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13 प्रतिशत (3,212 मामले) दर्ज किए गए. इन दोनों राज्यों में सबसे अधिक मौतें भी हुईं. महाराष्ट्र में 3,445 मौतें (15.8 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश में 3,149 मौतें (14.4 प्रतिशत) हुईं.
रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे
NCRB की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे क्रॉसिंग पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं उत्तर प्रदेश में दर्ज की गईं. राज्य में रेलवे क्रॉसिंग पर कुल 2,483 हादसों में से 1,025 (41.3 प्रतिशत) दुर्घटनाएं हुईं. इसके बाद पश्चिम बंगाल (32.4 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (15.1 प्रतिशत) का स्थान रहा. साल 2023 में, रेलवे क्रॉसिंग पर हुई दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की जान उत्तर प्रदेश में गई, जहां कुल 2242 में से 1,007 लोगों की मौत हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में 581 और मध्य प्रदेश में 375 लोगों की मौत हुई.
वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध
वहीं, भारत में 2023 में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध के 27,886 मामले दर्ज किए गए, जो 2022 की तुलना में मामूली गिरावट को दर्शाता है. NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु उन राज्यों में शामिल हैं जहां सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. देश में साल 2022 में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ 28545 मामले दर्ज किए गए थे. अपराध की श्रेणी के अनुसार, 2023 में सबसे अधिक मामले (7,608 या 27.3 प्रतिशत) ‘साधारण चोट’ के दर्ज किए गए. इसके बाद चोरी के 4,130, (14.8 प्रतिशत) एवं जालसाजी, ठगी और धोखाधड़ी के 3,473 (12.5 प्रतिशत) मामले दर्ज किए गए.
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में 5,738 मामले, महाराष्ट्र में 5,115, तमिलनाडु में 2,104 और कर्नाटक में 1,840 मामले दर्ज किए गए. केंद्र शासित प्रदेशों में, दिल्ली सबसे ऊपर रही, जहां 1,361 मामले दर्ज किए गए और प्रति एक लाख वरिष्ठ नागरिकों में सबसे अधिक अपराध दर 118.6 रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बना कर किए गए अपराधों में 1,914 हत्याएं, 104 बलात्कार और हत्या के प्रयास के 721 मामले शामिल हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q0obBAx
Leave a Reply