भास्कर न्यूज | किशनगंज भीड़ की संभावना को लेकर स्टेशन पर भीड़ को रोकने के लिए परिसर में यात्रियों के रुकने के लिए रेलवे प्रशासन ने 70 फीट लंबा और चौड़ा होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया है। इस पंडाल में सूचना प्रणाली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पंखे और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं। छठ लोक गीत से हर तरफ भक्ति का माहौल दिख रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे स्पेशल फेस्टिव ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। यह टेनें विभिन्न मार्गों पर 620 फेरे लगाएंगी। एनएफआर नेटवर्क के माध्यम से प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए, स्टेशनों और ट्रेनों पर 24×7 आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कुशल कतार प्रबंधन, ऑटोमेटिक टिकट मशीनें, रियल-टाइम सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन, सेगवे स्कूटर और मंडल कार्यालय एवं मुख्यालय में वॉर रूम लगातार संचालन की निगरानी की जा रही हैं, जिससे हर यात्री की यात्रा सुरक्षित और सुनिश्चित हुई है।
https://ift.tt/AkNzqGP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply