सासाराम में 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची का शव उसके घर से 200 मीटर दूर मिला। शुक्रवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया गया। बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। उसके शरीर पर 22 जगह नाखून से नोचने के निशान हैं, दांत से काटा गया है। गर्दन को बुरी तरह दबाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस किसी जानने वाले पर ही बच्ची के साथ दरिंदगी करने की आशंका जता रही है। बच्ची के साथ किस तरह दरिंदगी हुई, जान बचाने के लिए उसने कितना संघर्ष किया होगा..? शरीर पर कहां-कहां चोट के निशान हैं…भास्कर ने ये जानने के लिए पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम के सदस्यों से बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 22 जगह पर मिले नाखूनों के गहरे निशान सासाराम की 12 साल की बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने वारदात की बर्बरता को पूरी तरह सामने ला दिया है। पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम के अनुसार, बच्ची के शरीर पर कुल 22 जगह नाखून से नोंचने के गहरे निशान मिले हैं। ये निशान छाती, गर्दन, पीठ और कंधों पर अलग-अलग हैं। जिससे पता चलता है कि बच्ची बचने के लिए रेपिस्ट से काफी कोशिश की। टीम के अनुसार, नाखूनों की गहराई बता रही है कि उसके साथ बहुत बुरी तरह जबरदस्ती की गई है। सबसे ज्यादा हमला उसकी गर्दन पर किया गया। रेपिस्ट के दोनों अंगूठे उसकी गर्दन में इस तरह धंसे थे कि अंदर की खाल फट गई थी। उसकी आंखें करीब-करीब बाहर निकली हुई दिखाई दे रही थी। गर्दन की मांसपेशियों और हड्डियों के आसपास पर्पल ब्लड-क्लॉट्स मिले, जिससे पता चलता है कि गर्दन को बहुत तेज दबाया गया है। टीम के एक सदस्य के अनुसार, प्राइवेट पार्ट पर गहरी चोट के निशान हैं। ब्लीडिंग और अंदरूनी सतह पर टियर मार्क्स मिले। डॉक्टरों ने लिखा, ‘चोटें गंभीर हैं और यह किसी हिंसक यौन उत्पीड़न का संकेत देती हैं।’ इससे पता चलता है कि अत्यधिक क्रूरता के साथ बच्ची से रेप किया गया। कमर से कंधे तक घसीटने के निशान पीठ पर घसीटने के निशान मिले हैं, उसे खुरदरी सतह पर घसीटा गया है। ये निशान उसकी कमर से लेकर कंधे तक फैले हैं। इससे अंदाजा लगता है कि बच्ची ने भागने की कोशिश की होगी, लेकिन हमलावर ने उसे पकड़कर जोर से जमीन या नाली के किनारे वाली सतह पर घसीट दिया। चेहरे पर दांत से काटने के कुछ निशान मिले हैं। टीम का मानना है कि अपराधी ने बच्ची को दबोचकर डराने या काबू में करने के लिए चेहरे पर काटा। गाल और ठुड्डी के अंदरूनी हिस्सों में भी चोटें हैं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा घटनाक्रम… ट्यूशन के लिए निकली बच्ची की मिली लाश रोहतास के नसीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम लगभग 5 बजे छठी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची अपने छोटे भाई के साथ घर से कोचिंग के लिए निकली थी। हर दिन की तरह वो पहले भाई को ट्यूशन के लिए छोड़ी। फिर अपने दूसरे जगह पर पढ़ने के लिए गई। गांव के अंदर ही दोनों भाई-बहन दो अलग-अलग ट्यूशन सेंटर में पढ़ते थे। करीब 7 बजे बच्ची ने अपनी क्लास खत्म कर छोटे भाई को लेने जा रही थी। इसके बाद दोनों साथ में घर लौटते। 15 मिनट के अंदर वारदात को दिया गया अंजाम बच्ची अपने भाई की ट्यूशन की तरफ जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में किसी ने उसे जबरन उठा लिया। चूंकि गांव की गलियां संकरी हैं और शाम को आवाजाही कम रहती है, आरोपी को मौका मिल गया। इस दौरान वो बच्ची का मुंह दबाकर उठा ले गया। बच्ची को रास्ते से उठाकर बगल के खेत में रेप की घटना को अंजाम दिया। ये पूरी वारदात करीब 15 मिनट के अंदर खत्म हो गई थी। घटना के आधे घंटे बाद 7.45 बजे गांव के कुछ लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर बगल में पड़े चप्पल पर गई। जब वो आगे बढ़े तो उन्हें नाली के पास एक बच्ची उल्टे साइड बेसुध हालत में मिली। बच्ची के कपड़े फटे थे। लोगों ने बच्ची को पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने बच्ची की हालत देखकर तुरंत परिवार को सूचना दी। परिजन पहुंचे तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। घर से 200 मीटर दूर मिली बच्ची की बॉडी वारदात बच्ची के घर से 200 मीटर के दायरे में हुई। यह वही रास्ता है, जहां से वह रोज गुजरती थी। ग्रामीणों के अनुसार, बच्ची के गले पर गहरे चोट के निशान थे, शरीर पर नोंचने के चिन्ह थे और प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। इससे पता चल रहा था कि अपराधी ने कम समय में बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव भर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने रोते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। गांव में तनाव है और लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पिता बोले- मेरी बेटी को गलत काम के बाद मार दिया गया बच्ची के पिता ने बताया, हर दिन की तरह मेरी बेटी अपने छोटे भाई के साथ ट्यूशन गई थी। हमेशा दोनों साथ लौटते थे। गुरुवार को भाई पहले आ गया, पर वह नहीं पहुंची। हमें लगा शायद वह रास्ते में किसी से बात कर रही होगी, लेकिन जब गांव के लोगों ने बताया तो हमारी दुनिया ही उजड़ गई। उन्होंने कहा, जब हम पहुंचे तो मेरी बेटी खून से सनी पड़ी थी। उसके कपड़े फटे थे, शरीर पर खरोंचें थीं, चेहरा नीला पड़ चुका था। यह किसी सामान्य घटना की तरह नहीं लग रहा था। जिसने भी किया है, वह इंसान कहलाने लायक नहीं है। पहले मेरी बेटी के साथ दरिंदगी की गई और फिर मार दिया गया। प्लानिंग करके मेरी बेटी को मारा गया बच्ची के पिता ने बताया कि, यह प्लानिंग करके किया गया अपराध है। आरोपी ने पहले मेरी बेटी की रेकी की होगी। बच्ची हर दिन इस रास्ते से अकेले गुजरती थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। जो भी आरोपी है, उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि दूसरा कोई बच्चियों के साथ ऐसा करने का सोच भी न सके। हमारी बेटी वापस नहीं आएगी, लेकिन न्याय जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, हमें सिर्फ इतना चाहिए कि पुलिस उन दरिंदों को पकड़कर सजा दिलाए। अब क्राइम सीन देखिए: नाली के किनारे टूटी चप्पल और खून के धब्बे जहां बच्ची का शव मिला, वह गांव की एक संकरी गली के पास की नाली है। जगह देखकर ही समझ आता है कि अपराधी ने बच्ची को दबोचकर वहीं खेत के पास घसीटा होगा। नाली के पास चप्पल करीब 10 से 12 फीट दूर पड़ी थी। इससे लगता है कि बच्ची को घसीटकर ले गए हैं। बच्ची के गले पर उंगलियों और दबाव के गहरे निशान थे, जिससे साफ है कि गला दबाकर हत्या की गई है। शरीर के कई हिस्सों पर नाखूनों के निशान मिले हैं, जो बताता है कि बच्ची ने खुद को बचाने की कोशिश की है। प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग जारी थी, जिससे डॉक्टरों ने भी दरिंदगी की आशंका व्यक्त की है। आसपास जमीन पर खून के छोटे-छोटे धब्बे भी मिले। पुलिस के अनुसार, बच्ची को दबोचने, चुप कराने और घटनास्थल तक खींचने के लिए अधिक शक्ति का उपयोग हुआ है। घटना बेहद कम समय में लेकिन पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई लगती है। डॉक्टर बोले- क्रूरता देखकर हम हैरान रह गए बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया। सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया- ‘बच्ची की बॉडी जब लाई गई तो वह बहुत बुरी हालत में थी। कपड़ों पर खून लगा था और प्राइवेट पार्ट से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। शरीर पर नाखूनों से नोंचे जाने के गहरे निशान थे, जो जबरदस्ती की ओर इशारा कर रहे हैं। नाखून में मिट्टी भी फंसा मिला है। डॉक्टर ने यह भी कहा, पोस्टमॉर्टम के दौरान प्राथमिक तौर पर गला दबाकर हत्या की संभावना अधिक दिख रही है। गले में दबाव के निशान स्पष्ट हैं। बच्ची की उम्र कम थी, इसलिए चोटें गंभीर और गहरी हैं। पुलिस बोली- दरिंदगी करने वालों को जल्दी पकड़ा जाएगा नासरीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में बच्ची के साथ गंभीर यौन उत्पीड़न और गला दबाकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से कपड़े, फिंगरप्रिंट के निशान, नाखून के सैंपल जब्त किए हैं। अधिकारी ने बताया कि टीम गांव के सभी संदिग्ध युवकों, पहले से छेड़खानी या शरारती प्रवृत्ति वाले लोगों और हाल में गांव में आए बाहरी मजदूरों की भी पड़ताल कर रही है। डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने बच्ची की दिनचर्या को बारीकी से देखा होगा, क्योंकि वारदात बेहद कम समय में की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि “जिन दरिंदों ने बच्ची की जान ली है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंड दिलाया जाएगा। यह केस टॉप प्रायोरिटी पर है।” 4 एंगल पर पुलिस कर रही जांच
https://ift.tt/7MZADOx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply