दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर अपनी एक टिप्पणी को लेकर तीखी आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। दरअसल, रेखा गुप्ता ने हाल ही में NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि AQI एक टेंपरेचर है, जिसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट से मापा जा सकता है। रेखा गुप्ता के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने मंगलवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली CM के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया? केजरीवाल ने लिखा- मुख्यमंत्री ने ये तो मान लिया कि जहां-जहां AQI मॉनिटर लगे हैं, वहीं पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि दिल्ली के लोगों तक प्रदूषण का सच ना पहुंच पाए। यानी आंकड़ों को छुपाकर हवा साफ दिखाने का खेल चल रहा है। दिल्ली CM प्रदूषण पर बोलीं- पानी छिड़काव ही एकमात्र समाधान NDTV के इंटरव्यू में पत्रकार ने दिल्ली CM रेखा गुप्ता से सवाल किया- कुछ लोग आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली में AQI एक जैसा इसलिए दिख रहा है कि क्योंकि आप सिस्टम में खेल कर रहे हैं। जिन हॉटस्पॉट इलाके में AQI मापने वाले मॉनिटर लगे हैं, वहां-वहां आप पानी का स्प्रे करवा रही हैं। इस पर दिल्ली CM ने कहा- जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने ही ये मॉनिटर टावर लगवाए हैं। आप बताइए कि हॉटस्पॉट क्या होता है? हॉटस्पॉट वह जगह होती है जहां प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है। समाधान क्या है? आप वहां छिड़काव करते हैं, पानी स्प्रे करते हैं। आप धूल-मिट्टी को नीचे बिठाने का काम करते हैं। रेखा गुप्ता ने आगे कहा- आप केवल हॉटस्पॉट पर ही छिड़काव करेंगे न। AQI एक ऐसा टेंपरेचर है, जिसे आप किसी भी इंस्ट्रूमेंट से माप सकते हैं। इसलिए पानी छिड़कना ही एकमात्र उपाय है, जो हम कर भी रहे हैं। जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण होगा, आप वहीं तो सफाई करेंगे।
https://ift.tt/bmhJI1f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply