यूक्रेन के खारकीव में रूस का विनाशक हमला देखने को मिला है। खारकीव में ग्लाइड बम से स्ट्राइक से दहशत मच गई है। कीव और खारकीव में जो हमला हुआ हैरान करने वाली तस्वीरें आपके सामने आई। लेकिन इसी के साथ यूक्रेन ने काउंटर अटैक करते हुए रूस की इनफेंट्री पर विनाशक हमला कर दिया। बताया जा रहा है यहां पर कई रशियन सोल्जर्स थे। फ्रांस के एएसएम हैमर ग्लाइड बम से दहला दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत वाली 5000 मिसाइल लेकर अमेरिका पर टूट पड़ा हरियाणा जितना बड़ा देश, हिले ट्रंप
यूक्रेनी विशेष बलों ने कहा कि उनके ड्रोन ने कब्जे वाले लुहांस्क क्षेत्र में एक रूसी ईंधन डिपो पर हमला किया। यूक्रेनी विशेष बलों ने कहा कि ईंधन डिपो और तेल बेस रूस की अग्रिम पंक्ति को आपूर्ति करते थे। उन्होंने कहा कि जब टैंक भरे हुए थे, तब ड्रोन ने हमला किया, जिससे विस्फोट और भी तेज़ हो गया। सामने आई तस्वीरों में नाइट-विज़न में ईंधन टैंकरों पर कई ड्रोन हमले दिखाई दे रहे हैं। शुरुआती हमलों के बाद आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।
इसे भी पढ़ें: 84 Su 57 की डील का काउंटडाउन शुरू, पुतिन के भारत आने से पहले ही चीन-पाकिस्तान-अमेरिका सभी के कान खड़े
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने नौ मिसाइलें और 62 ड्रोन दागे, जिनमें से चार मिसाइलें और 50 ड्रोन को रोक दिया गया। रूस में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रात भर में रूस के ऊपर 121 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।
डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं करेंगे जब तक यह स्पष्ट न हो जाए कि रूसी नेता यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए कोई समझौता करने को लेकर गंभीर हैं। एशिया की यात्रा पर जाते हुए ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से कहा, “मुझे यह जानना होगा कि हम एक समझौता करने जा रहे हैं। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करने वाला।
https://ift.tt/tszQqxk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply