जिले हैरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र की न्याय पंचायत सोहवल सलोनी में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा रैली में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय रूरूख़ास के प्रांगण में हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन प्राथमिक विद्यालय रूरूख़ास की टीमों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन जीत लिया। विद्यालय ने कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताओं के सभी वर्गों में जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी रूरूख़ास विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) में जिशान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सोनाक्षी ने पहला स्थान हासिल किया, उच्च प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) में अवनीश मिश्र और बालिका वर्ग में नैंसी मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य विद्यालयों के छात्र भी प्रतियोगिताओं में चमके 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में उच्च प्राथमिक विद्यालय रजौरा के शमशाद ने प्रथम स्थान पाया। वहीं 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में पीएस बछईपुर के अंश कुमार विजेता रहे। कार्यक्रम में न्याय पंचायत समन्वयक मुकेश चन्द्र तिवारी, स्वराज शेखर, अशोक, मनीष मिश्रा, राजित राम, ब्रजेश सिंह, कासिम अंसारी, धर्मेंद्र, नरेंद्र, अजय सिंह, हनुमान यादव, प्रमेश पांडेय, रोशनी यादव, सृष्टि, पूजा तथा ऐश्वर्य नारायण सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह रैली न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर बनी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करने वाली रही।
https://ift.tt/iwPrlno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply