DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रूपौली दक्षिण पंचायत सरकार भवन निर्माण में खामियां उजागर, गिट्टी की गुणवत्ता खराब

भास्कर न्यूज |बनमनखी बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किए जाने को लेकर फुटकर विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फुटकर दुकानदारों से वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की अफवाह फैलनी शुरू हो गई। मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए बनमनखी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने गुरुवार को वेंडिंग जोन पहुंचकर मामले की जांच की। मौके पर सिटी मैनेजर वैभव आनंद नप कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे । कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर एक-एक कर फुटकर दुकानदारों से पूछताछ की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए अवैध राशि की वसूली की जा रही है। मामले की तत्काल जांच कराई गई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस तरह की बातें पूरी तरह अफवाह और भ्रामक हैं। कहा- वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी जांच रिपोर्ट भास्कर न्यूज |बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुपौली दक्षिण पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का पंचायती राज पदाधिकारी बीपीआरओ चंदन कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। निर्माण स्थल पर एलएईओ के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता की उपस्थिति में ग्राउंड फ्लोर की छत ढलाई का कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में कई खामियां सामने आईं। बीपीआरओ मौके पर निर्माण कार्य में प्रयुक्त बालू, गिट्टी, सीमेंट, फ्लाई ऐश ब्रिक्स एवं छड़ की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच के दौरान गिट्टी के दो अलग-अलग ढेर पाए गए, जिसमें एक ढेर की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। खराब गिट्टी में छोटे-छोटे गिट्टी चूर्ण एवं डस्ट पार्टिकल मौजूद थे, जबकि दूसरा गिट्टी ढेर एवं अन्य निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप पाई गई। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव प्रेम कुमार, तकनीकी सहायक सह कनीय अभियंता बादल कुमार उपस्थित रहे। इसके अलावा बीपीआरओ चंदन कुमार ने प्रखंड अंतर्गत चांदपुर भंगहा एवं गंगापुर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य अब तक केवल प्लिंथ लेवल तक ही हुआ है और कार्य कई महीनों से बंद पड़ा है। लंबे समय से कार्य बंद रहने के कारण छड़ों में जंग लग गई है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि इन निर्माण स्थलों पर आम जनों की जानकारी के लिए आवश्यक योजना पट सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। बीपीआरओ चंदन कुमार ने बताया कि सभी स्थलों के निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजा जा रहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सदर अस्पताल में इ लाजरत छात्रा। भास्कर न्यूज | कटिहार नगर निगम क्षेत्र के इस्लामिया हाईस्कूल में गुरुवार को एक छात्रा के अचानक बेहोश होने से अफरा-तफरी मच गई। नौवीं कक्षा की छात्रा साहिबा प्रवीन क्लास में पढ़ाई के दौरान अचानक गश खाकर गिर गई। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सदर अस्पताल तो भेज दिया, लेकिन इसके बाद जो स्कूल का रवैया रहा, उसने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ​परिजनों की सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने छात्रा को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस. पी. विनकर ने बताया कि छात्रा की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहोशी का सटीक कारण टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा, हालांकि प्राथमिक तौर पर यह बढ़ती ठंड या शारीरिक कमजोरी का मामला लग रहा है। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है। ​हैरानी की बात यह रही कि छात्रा को अस्पताल भेजने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री मान ली। अस्पताल में भर्ती छात्रा को देखने स्कूल का एक भी शिक्षक अस्पताल नहीं पहुंचा। अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों और आम जनता से अपील की कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।


https://ift.tt/qZEntm6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *