चैनपुर थाना क्षेत्र के रुपापट्टी गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांगोडीह गांव निवासी 65 वर्षीय राधेश्याम राम के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब वे लोहरा गांव के पास बन रहे मिनी ब्लॉक से सीमेंट उतारकर बाइक से घर लौट रहे थे। परिजनों के अनुसार, राधेश्याम राम जैसे ही रुपापट्टी गांव के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी चल रही थी, तभी उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भरा पंचनामा परिजनों ने बताया कि राधेश्याम राम के तीन पुत्र हैं। छह माह पूर्व उनके एक पुत्र की शादी हुई थी और वे उसी शादी में दहेज में मिली बाइक से घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। बाद में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से परिजनों और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/UJw6zZf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply