किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड में डेढ़ वर्ष से रिक्त पड़े प्रखंड प्रमुख पद पर रुकैया खातून को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 दहीभात पंचायत की सदस्य हैं। गौरतलब हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने यह आदेश जारी किया है। इसके बाद नए प्रखंड प्रमुख ने आज अपना पदभार ग्रहण किया है। प्रखंड कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई जहां प्रखंड कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान BDO बप्पी ऋषि और BPRO सुमन लता मौजूद रहे। रुकैया खातून को दिघलबैंक प्रखंड की पंचायत समिति की वरिष्ठतम सदस्य होने के कारण कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है। पदभार संभालने के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया उनके पदभार संभालने के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह, सद्दाम हुसैन, समिति सदस्य शिव नारायण यादव, मिश्री लाल, कमरुज्जमा, नक्सब आलम, जागेश्वर गोस्वामी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान रुकैया खातून ने कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मै बखूबी पूरा करूंगी। निष्ठापूर्वक कार्यों को करने का उन्होंने भरोसा दिलाया है। वही रुकैया खातून को जिले भर से बधाइयां मिल रही है और बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है।
https://ift.tt/nztYP0k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply